भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल के मौजूदा संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे शिखर धवन ने हाल ही में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. धवन ने कहा कि वह रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली से बहुत कुछ सीख रहे हैं और उन्हें इसका फायदा आगामी विश्व कप में मिलेगा.

उन्होंने कहा, “रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इन दोनों के साथ काम कर रहा हूं. दोनों महान कप्तान रहे हैं. मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.”

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “मुझे इसका फायदा मिल रहा है. उम्मीद है कि इसका फायदा आईपीएल के साथ विश्व कप में भी मिलेगा. इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.”

बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं. इसके अलावा सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के सलाहकार हैं.

Leave a comment

Cancel reply