भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की है. गांगुली ने ट्वीट कर बाएं हाथ के बल्लेबाज की सराहना करते हुए कहा कि तुम बेहतरीन हो.

गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, “ऋषभ पंत और पार्थ जिंदल तुम इसके हकदार हो. तुम बेहतरीन हो.”

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12 संस्करण में सोमवार को जयपुर में खेले गए मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से पराजित कर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत दर्ज की. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की आतिशी पारी की मदद से लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 78 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौकों और 4 गगनचुम्बी छक्के उड़ाए. उनकी मैच जिताऊ पारी ने मेज़बान टीम के खिलाड़ियों के चेहरे उतार दिए और अंजिक्य रहाणे की शतकीय पारी पर भी पानी फेर दिया.

Leave a comment

Cancel reply