रविवार को हैदराबाद में आईपीएल 12 के फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से पराजित कर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले में कई रोमांचक मोड़ सामने आए, जहां दोनों ही टीमों की तरफ मैच को पलटते देखा गया. हालांकि आखिरी ओवर में भी सबकी सांस थमी रहीं, जहां चेन्नई को आखिरी ओवर में खिताबी जीत के लिए 9 रन बनाने थे, वहीं लसिथ मलिंगा ने मैच की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को पगबाधा कर उनके मंसूबों पर पानी फैर दिया और अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत का टर्निंग पॉइंट बताया है. सचिन के अनुसार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रन-आउट होना सीएसके टीम की हार का अहम कारण रहा. इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की भी तारीफ की.

मास्टर ब्लास्टर के अनुसार, “धोनी का रन आउट होना महत्वपूर्ण रहा, लेकिन इसके अलावा बुमराह ने जो महत्वपूर्ण ओवर किए तथा आखिरी ओवर में मलिंगा ने खेल का शानदार अंत किया.”

गौरतलब है कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149/8 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (80) के शानदार अर्धशतक की मदद से भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई.

Leave a comment

Cancel reply