मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (71*) रन की शानदार पारी की मदद से आईपीएल के पहले क्वालीफायर में 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में एंट्री कर ली. सूर्यकुमार ने अपनी नाबाद पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके जमाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
उन्होंने ख़ासतौर से चेन्नई के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया. इसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार स्पिन को खेलने के महारथी हैं.
उन्होंने कहा, “सूर्यकुमार स्पिन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. हमें पता है कि चेन्नई के पास बेहतरीन स्पिन आक्रमण है और सूर्यकुमार स्पिन को बखूबी खेलते हैं. मैने उन्हें करीब से खेलते देखा है. विकेट के पीछे वह, जो शॉट खेलते हैं, वे आसान नहीं होते. हमें पता था कि वह ऐसी पारी जरूर खेलेंगे.”
बता दें कि सूर्यकुमार ने लगभग 132 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट्स लगाए.