आईपीएल के 12वें संस्करण में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब तक हार का सामना करना पड़ा है. मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांच हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ी जीत का स्वाद चखने को तरस रहे हैं. शुक्रवार को बैंगलोर ने केकेआर के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेली. इस दौरान आरसीबी के ऑलराउंडर मार्कस स्टोईनिस ने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आरसीबी यकीनन विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, “यह बहुत शानदार जगह है. फैंस के बीच अच्छा लगता है. यकीनन आरसीबी विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है.” उन्होंने कहा, “हमारी टीम में दो शानदार बल्लेबाज (विराट कोहली और एबी डी विलियर्स) मौजूद हैं.”
कंगारू क्रिकेटर ने अपनी टीम की लगातार हार को लेकर कहा, “हमने अब तक गेंद से कुछ भी अच्छा नहीं किया है. हमें चतुराई दिखानी होगी. हम दबाव में आने के बाद अपनी लय खो रहे हैं. मौजूदा संस्करण में अब तक हमारी यही कहानी रही है.”
उन्होंने 13 गेंदों में 48* रन की तूफानी पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल को लेकर कहा, “रसेल जैसे पावर हिटर के सामने गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है.”
बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केकेआर ने आंद्रे रसेल की 48 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.