बुधवार को आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. मैन ऑफ़ द मैच ऋषभ पंत ने 21 गंदों पर 49 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल थे. वहीं, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (56) ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम के कोच रिकी पोंटिंग और सलाहकार सौरव गांगुली को इसका श्रेय दिया. युवा बल्लेबाज ने कहा कि इन दोनों दिग्गजों ने उनमें विश्वास जगाया. बता दें कि शॉ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के जमाए.

शॉ के अनुसार, “मैं थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन पोंटिंग सर और सौरव सर ने मुझमें विश्वास जगाया. मैं क्रीज पर गया और अपना स्वाभाविक गेम खेलना शुरू किया.”

उन्होंने कहा, “चेन्‍नई के खिलाफ प्‍लान बनाने के लिए हमारे पास अभी समय है. वो एक बड़ा मुकाबला होगा. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी.”

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया है, जहां 10 मई को उनकी टक्कर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होगी, जो इस मुकाबले में जीतेगा वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगा.

Leave a comment