बुधवार को आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराजर्स हैदराबाद की बत्ती गुल करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि वो बल्लेबाजी करते वक़्त ये नहीं देखते कि गेंदबाजी कौन कर रहा है. इस दौरान उनका काम गेंद को बाउंड्री से बाहर पहुंचाने का होता है. बता दें कि पंत ने हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों में 49 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 5 गगनचुम्बी छक्के उड़ाए थे.

पंत के अनुसार, “टी20 में आपको 20 गेंद में 40 या इससे ज्यादा रन बनाने की जरूरत होती है, फिर आपको एक गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना होता है. मैं यह नहीं देखता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है. यह हमारी आदत में शुमार हो चुका है और इसलिये हम इतना ज्यादा अभ्यास करते हैं.

उन्होंने कहा, “हालांकि मैंने गेंद को ज्यादा जोर से हिट करने का प्रयास नहीं किया. मैं सिर्फ गेंद को देख रहा था और सही टाइम से हिट करने की कोशिश कर रहा था.”

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया है, जहां 10 मई को उनकी टक्कर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होगी.

Leave a comment