मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेटों से पटखनी दी. इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही मुंबई ने फाइनल में भी प्रवेश कर लिया. अपनी टीम की इस धमाकेदार जीत को लेकर ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव ने कहा कि मुंबई इंडियंस की सफलता का राज बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हालात के अनुरूप रणनीति बनाना रहा. मालूम हो कि मौजूदा सीज़न में मुंबई की चेन्नई पर यह लगातार तीसरी जीत थी.

जयंत ने कहा, “गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हम हालात के अनुरूप रणनीति बनाते आए हैं. वानखेड़े पर हमारी अलग रणनीति थी और चेन्नई में अलग.”

उन्होंने कहा, “मुझे चेन्नई में टीम में रखा गया क्योंकि विकेट स्पिनरों की मददगार है. मैं अतिरिक्त स्पिनर के रूप में उतरा और पावरप्ले में गेंदबाजी की.”

एमएस धोनी वाली चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 131 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई के जयंत यादव ने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

Leave a comment