बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच कप्तान एमएस धोनी ने 22 गेंदों पर 44 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए, वहीं लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भी 4 विकेट हासिल कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच जीतने के बाद धोनी ने ताहिर के विकेट लेकर जश्न मनाने के तरीके का मज़ाक उड़ाया. उन्होंने इस पर काफी मजाकिया टिप्पणी की.

धोनी ने ताहिर के सेलिब्रेशन पर बात करते हुए कहा, “मैं और शेन वॉटसन इंतजार कर रहे थे कि ताहिर अपना सेलिब्रेशन मनाकर वापस अपनी जगह पर आ जाएं और फिर हम उन्हें बधाई दे सकें.”

बता दें कि विकेट चटकाने के बाद इमरान ताहिर का जश्न काफी जोशीला होता है. विकेट लेने के बाद ताहिर मैदान में दूर तक दौड़ लगाते हैं, वहीं अन्य साथी खिलाड़ी उनको पकड़ने के लिए पीछे दौड़ते हैं.

Leave a comment

Cancel reply