मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से पराजित कर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी आठवीं जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच शेन वॉटसन ने 53 गेंदों पर 96 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
इसके बाद सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी ने वॉटसन की जमकर तारीफ की है. इसके अलावा धोनी ने कहा कि अगर उन्होंने सबको जीत का मंत्र बता दिया तो उन्हें नीलामी में नहीं खरीदा जाएगा.
धोनी ने कहा, “जीत का मंत्र अगर मैंने सबको बता दिया तो फिर वो मुझे नीलामी में नहीं खरीदेंगे. यह सीक्रेट है. फैंस और फ्रेंचाइजी का समर्थन सबसे अहम होता है. इससे ज्यादा तो मैं कुछ भी नहीं बताउंगा, जब तक कि संन्यास नहीं ले लेता.”
टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान ने वॉटसन की तारीफ करते हुए कहा, “मैं समझता हूं कि हर एक खिलाड़ी को वक्त देने की जरूरत होती है और तभी टीम आपके लिए अच्छा कर पाती है. वॉटसन हमारे लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं. नेट्स में वो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, जो भी छोटी पारियां उन्होंने अब तक खेलीं उनमें गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से हो रहा था, हां थोड़ा संघर्ष भी कर रहे थे.”