गुरूवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के रोमांचक 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में पहले शतकवीर कप्तान भी बन गए. जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कप्तान एमएस धोनी की यह 100वीं जीत है और इस मामले में उनके आस-पास और कोई भी कप्तान नहीं है.
आईपीएल में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच जीतने वालों की फेहरिस्त में धोनी के बाद गौतम गंभीर का नंबर आता है, जिन्होंने 129 मैचों में कप्तानी करते हुए 71 में जीत दर्ज की है. इन दोनों के बीच 29 जीत का अंतर है. बता दें कि गंभीर अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
आईपीएल के इतिहास में टॉप-5 सफल कप्तान
1. महेंद्र सिंह धोनी- 166 मैचों में 100 जीते और 65 हारे.
2. गौतम गंभीर- 129 मैचों में 71 में विजय हासिल की, जबकि 57 में हार.
3. रोहित शर्मा- 94 मैचों में से 54 में जीत और 39 में हार मिली.
4. विराट कोहली- 102 मैचों में 44 में जीत प्राप्त की तथा 53 में हार.
5. एडम गिलक्रिस्ट- 74 मैचों में 35 जीत और 39 हार.