किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मुख्य कोच माइक हेसन ने आईपीएल के 12वें संस्करण से पहले बड़ा बयान दिया है. हेसन ने कहा कि टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल के बीच आराम दिया जाएगा. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को भी टूर्नामेंट के बीच रेस्ट दिए जाने की बात सामने आ रही है. बता दें कि आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काफी चर्चा हो रही है, चूंकि विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होने वाला है.

हेसन ने कहा, “मैंने केएल राहुल और मोहम्मद शमी से बात की है. वे दोनों आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें मैचों के बीच आराम देने पर विचार कर रहे हैं.”

ब्लैककैप्स टीम के पूर्व कोच हेसन के अनुसार, “यदि वे आईपीएल में मैचों के बीच थकान महसूस करते हैं तो उन्हें आराम मिलेगा. अगर उन्हें अतिरिक्त अभ्यास या आराम की जरूरत होगी तो हम देंगे.”

गौरतलब है कि आईपीएल के 12वें संस्करण का आगाज़ शनिवार से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

Leave a comment