सनराइज़र्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी ने बताया कि न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट से उबर चुके हैं और वह आईपीएल 2019 में भी एसआरएच टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि आईपीएल के 11वें संस्करण में विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 735 रन बटोर कर ऑरेंज कैप भी हासिल की थी.

टॉम मूडी ने कहा, “हम जानते हैं कि केन विलियमसन एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक सम्मानित कप्तान भी हैं.”

उन्होंने कहा, “उन्होंने आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उनकी कप्तानी में एसआरएच ने फाइनल में जगह बनाई थी. उनकी बल्लेबाजी शानदार रही. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.”

कोच ने कहा, “इस साल भी वो टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.”

Leave a comment