गुरूवार को कोलकाता में खेले गए आईपीएल के 43 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से पराजित किया. हालांकि केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 50 गेंदों में 97* रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे, लेकिन कार्तिक की यह तूफानी पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई.
बता दें कि आईपीएल में उनकी यह सबसे बड़ी पारी है. कार्तिक ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यह उनका सर्वाधिक स्कोर है.
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “मुझे नहीं पता था यह मेरा सर्वाधिक स्कोर है. टीम के लिए योगदान करने के बाद काफी खुश हूं. एक कप्तान के तौर पर जरूरी है कि मुश्किल स्थिति में आप आगे बढ़कर आएं. हमें इसी रवैये के साथ लड़ना होगा.”
मालूम हो कि कार्तिक की यह पारी कोलकाता के किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले साल 2008 में ब्रैंडन मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ 158* रन की नाबाद पारी खेली थी.