आईपीएल के मौजूदा संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, जहां वॉर्नर ने 9 मैचों में 517 रन बनाए हैं, वहीँ बेयरस्टो ने भी उतने ही मुकाबलों में 445 रन बटोरे हैं. बता दें कि बेयरस्टो चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के बाद इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे.

वहीं, दूसरी तरफ वॉर्नर भी सनराईजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ सकते हैं. ऐसे में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि दोनों के जाने के बाद टीम को उनकी कमी खलेगी.

कप्तान ने कहा, “उन दोनों के जाने से टीम को बहुत बड़ा नुकसान होगा. वे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और बाद में उनकी कमी खलेगी.”

बता दें कि एसआरएच ने आईपीएल 2019 में अब तक 1349 रन बनाए हैं, जिसमें 71 प्रतिशत रनों का योगदान इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दिया है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि वॉर्नर और बेयरस्टो के जाने के बाद हैदराबाद की टीम के प्रदर्शन पर इसका कितना असर पड़ेगा.

Leave a comment