न्यूज़ीलैंड के कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद अब उनके सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरार है. इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी देर से पहुंच सकते हैं.
आपको बता दें कि ब्लैककैप्स टीम के कप्तान विलियमसन वेलिंग्टन टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते वक़्त चोटिल हो गए थे. हालांकि कीवी टीम ने इस मैच को एक पारी और 12 रन से जीत लिया.
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड के अनुसार कप्तान को कंधें में हलकी चोट आई है. उन्होंने कहा, “विलियमसन को कंधें में दर्द हो रहा है, लेकिन यह बड़ी चोट नहीं है. उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चोट ज्यादा न बढ़े. वह क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम के साथ होंगे और हम तब आकलन करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं.”
इस लिहाज़ से धाकड़ बल्लेबाज को 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें संस्करण में पहुंचने में भी देरी हो सकती है.