न्यूज़ीलैंड के कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा केन विलियमसन पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह 14 अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं. हैदराबाद टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

आईपीएल के मौजूदा संस्करण में एसआरएच ने अभी तक 6 मुकाबलों में से 3 में जीत और 3 में हार का स्वाद चखा है. इस दौरान तेज गेंदबाज और कार्यवाहक कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने अपनी टीम की कमान संभाली है. विलियमसन के टीम में वापस आने के बाद हैदराबाद की बल्लेबाजी और मजबूत होगी.

आपको बता दें कि विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में देरी से मौका मिला है.

गौरतलब है कि आईपीएल के 11वें संस्करण में विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 735 रन बटोर कर ऑरेंज कैप भी हासिल की थी.

Leave a comment