सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम की धमाकेदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आप दोनों को रोककर नहीं रख सकते हैं. अय्यर के अनुसार शॉ और पंत को कंट्रोल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि दोनों ठीक समय पर एक साथ चले.

आपको बता दें कि मैन ऑफ़ द मैच ऋषभ पंत ने 21 गंदों पर 49 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल थे. वहीं, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (56) ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. शॉ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के जमाए.

अय्यर ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत को आप रोक कर नहीं रख सकते हैं. यह उनके दिमाग और उनकी गति को नुकसान पहुंचाएगा. यह बहुत अच्छा रहा कि दोनों ही एक साथ चले.”

इसके अलावा अय्यर ने जीत की खुशी को भी साझा किया. उन्होंने कहा, “मैं अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर सकता. पिछले दो साल से हम इस पल का इंतजार कर रहे थे. मैं हर किसी के चेहरे पर खुशी को देख सकता हूं. फिलहाल मैं अगले मैच का इंतजार कर रहा हूं.”

मालूम हो कि बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की.

Leave a comment