इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट के चलते आईपीएल के मौजूदा संस्करण से बाहर हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली को तगड़ा झटका लग गया है, जहां उन्हें अब अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज रबाडा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. बता दें कि रबाडा 12 मैचों में 25 विकेट हासिल कर इस वक़्त पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाए बैठे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ रबाडा दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका भी उनकी चोट से काफी चिंतित है. चूंकि वनडे विश्व कप ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं.

तेज गेंदबाज के अनुसार, “टूर्नामेंट के इस स्‍तर पर आगे नहीं खेल पाना और टीम का साथ छोड़ना मेरे लिए भी आसान नहीं है, लेकिन विश्‍व कप को एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में मिलकर ये निर्णय लिया गया है.”

इसके अलावा रबाडा ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली कैपिटल्स उनकी गैरमौजूदगी में भी खिताब को अपने कब्ज़े में ले सकती है.

Leave a comment