आईपीएल का मॉडल है ही ऐसा – इसमें क्रिकेट है तो व्यापार भी। बोर्ड ने टीम बेची। फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी खरीदे – इस इरादे से कि रन और विकेट की बेहतर गिनती के साथ वे खर्चा पैसा वसूल कराएंगे। इसीलिए आईपीएल में कामयाबी की परिभाषा सिर्फ ये नहीं कि रन और विकेट की गिनती क्या है – ये भी कि वे कितने महंगे पड़े?

जब इस तरह का हिसाब लगाना शुरू किया तो सीधा सा गणित था – नीलामी में खिलाड़ी की कीमत और बनाए रन या लिए विकेट की गिनती मालूम हो तो ये हिसाब लगा लेते थे कि एक रन या एक विकेट कितना महंगा पड़ा। बाद में कहा गया कि पूरे खेल को देखकर हिसाब लगाना चाहिए कि खिलाड़ी ने अपनी कीमत कितनी वसूल कराई। है तो ये भी गणित। इसमें पहले तो खिलाड़ी के इम्पैक्ट पॉइंट निकालते हैं – 1 रन का 1 पॉइंट, 1 विकेट – 10 पॉइंट और हर कैच, स्टंप एवं रन आउट – 3 पॉइंट। इससे मिला इम्पैक्ट रैंक। अब खिलाड़ी की कीमत को इम्पैक्ट रैंक से विभाजित किया तो पता लगा कि खिलाड़ी का हर इम्पैक्ट पॉइंट कितना महंगा पड़ा।

रन के चार्ट में डेविड वॉर्नर (692) और विकेट के चार्ट में कगिसो रबाडा (25) टॉप पर हैं इलिमिनेटर 1 तक – तो क्या इन दोनों ने अपने अपने फ्रेंचाइजी के पैसे सबसे ज्यादा वसूल कराए? ऐसा नहीं है। इस चार्ट में राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल टॉप पर हैं। उन्हीं का एकाउंट देखते हैं – 63 रन के 63 पॉइंट , 20 विकेट के लिए 200 पॉइंट और 5 कैच के 15 पॉइंट । इस तरह कुल बने 278 इम्पैक्स पॉइंट । उन्हें नीलामी में खरीदा था सिर्फ 20 लाख रूपए में और इस तरह हर इम्पैक्ट पॉइंट की कीमत निकली सिर्फ 7194 रूपये। श्रेयस गोपाल पर खर्चा पैसा पूरी आईपीएल में सबसे ज्यादा वसूली लाया।

आम तौर पर बड़ी बड़ी और रिकॉर्ड कीमत पर बिकने वाले फ्रेंचाइजी की पूरी वसूली नहीं करा पाते जबकि कम कीमत में खरीदा खिलाड़ी कामयाब हो जाए तो यह सौदा बड़ा फायदेमंद साबित होता है। इसीलिए पैसा वसूल कराने के हिसाब वाली इस ‘वैल्यू फॉर मनी रैंकिंग’ में टॉप 6 में से 5 ऐसे हैं ,जिनमें से किसी की भी कीमत 25 लाख रूपए से ज्यादा नहीं थी। इनमें से सिर्फ एक टेस्ट क्रिकेटर हैं।

टॉप 6, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के पैसे वसूल कराए:

1. राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल (प्रति इम्पैक्ट पॉइंट अंक 7194 रूपए), 2. राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (10256 रूपए), 3. किंग्स इलेवन के सरफराज खान (13889 रूपए) 4. दिल्ली कैपिटल्स के संदीप लामिछाने (23256 रूपए), 5 किंग्स इलेवन के मयंक अग्रवाल (28090 रूपए) और 6. आरसीबी के एम अश्विन (32258 रूपए)। इनमें से अकेले करोड़पति मयंक अग्रवाल हैं।

टॉप 5 करोड़पति जिन्होंने फ्रेंचाइजी के पैसे वसूल कराए:

1. किंग्स इलेवन के मयंक अग्रवाल (28090 रूपए), 2. दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ (33613 रूपए), 3 चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर (40816 रूपए), 4. किंग्स इलेवन के क्रिस गेल (40816 रूपए), 5 . आरसीबी के पार्थिव पटेल (41872 रुपए )।

टॉप 7 जो फ्रेंचाइजी के लिए सबसे महंगे साबित हुए:

1. दिल्ली कैपिटल्स के हनुमा विहारी (50 लाख रूपए), 2. चेन्नई के मोहित शर्मा (50 लाख रूपए)3. चेन्नई के कर्ण शर्मा (50 लाख रूपए), 4. किंग्स इलेवन के करूण नायर (50.91 लाख रूपए), 5. किंग्स इलेवन के वरूण चक्रवर्ती (84 लाख रूपए), 6. सनराइजर्स के बासिल थंपी (95 लाख रूपए) और 7. मुंबई इंडियंस के बरिंदर सरन (1.13 करोड़ रूपए)।

क्या करेंगे फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों का? 3.40 करोड़ रूपए में बिके बरिंदर सरन ने 2 मैच में सिर्फ 3 रन बनाए और 0 विकेट यानी कि 1 रन लगभग 1.13 करोड़ रूपए से ज्यादा का था। 95 लाख रूपए में बिके बासिल थंपी ने 3 मैच में 1 रन बनाए और 0 विकेट – यानी कि 1 रन 95 लाख रूपए का। नीलामी में रिकॉर्ड बनाने वाले वरूण चक्रवर्ती ने 8.40 करोड़ रुपए की कीमत के बदले। मैच में 1 विकेट लिया। एक विकेट फ्रेंचाइजी को 8.40 करोड़ रूपए का पड़ा।

टॉप 5 विदेशी जो सबसे महंगे साबित हुए:

1. किंग्स इलेवन पंजाब के मुजीब उर रहमान (12.12 लाख रूपए), 2. राजस्थान रॉयल्स के एश्टन टर्नर (16.67 लाख रूपए), 3. किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई (21.82 लाख रूपए), 4. चेन्नई सुपर किंग्स के सैम बिलिंग्स (33.33 लाख रूपए) और 5. केकेआर के कार्लोस ब्रेथवेट (45.45 लाख रूपए)।

काश फ्रेंचाइजी कीमत को प्रदर्शन के हिसाब से जोड़ पाते!

Leave a comment