आईपीएल के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है. मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 6 मुकाबले हारने के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की कड़ी आलोचना हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पहले से ही आईपीएल में कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाते आए हैं, जहां उन्होंने फिर से आरसीबी के कप्तान पर निशाना साधा है. गंभीर ने कहा कि विराट ‘एक नौसिखिया’ हैं और उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए.

गंभीर ने कहा, “भले ही बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली बेहतरीन हैं, लेकिन कप्तानी के मामले में वो नौसिखिया हैं. गेंदबाजों पर हार का दोष डालने से बेहतर है कि वो खुद हार की जिम्मेदारी लें.”

पूर्व बल्लेबाज ने ऑक्शन का ज़िक्र करते हुए कहा, “आरसीबी ने नाथन कुल्टर-नाइल और मार्कस स्टोईनिस को क्यों खरीदा, जबकि पता था कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ये दोनों खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे.”

बता दें कि इससे पहले भी गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए थे, जहां उन्होंने कहा था कि आरसीबी की लगातार हार के बावजूद भी वे कप्तान बने हैं. इसके लिए उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहिए.

Leave a comment

Cancel reply