चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि धोनी के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने पर फैसला टॉस से पहले लिया जाएगा. बता दें कि माही पिछले सप्ताह बीमार थे, जिसके चलते वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम की कमान संभाली थी.

फ्लेमिंग ने कहा, “धोनी ठीक हो रहे हैं. वह पिछले सप्ताह बीमार (बुखार से पीड़ित) थे. हम उनके खेलने पर फैसला मंगलवार को टॉस से पहले लेंगे.”

बताते चलें कि मैच की पूर्व संध्या पर धोनी ने अभ्यास में भी भाग नहीं लिया, जिससे यह लग रहा है कि वह मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में शायद न खेल पाएं.

फ्लेमिंग के अनुसार, “दूसरे खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. हमारे पास कई बड़े खिलाड़ी हैं, जो चल नहीं पा रहे. हमें बाकी बचे मैचों में उनसे उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी.”

गौरतलब है कि शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रनों से पराजित किया था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 155 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई 109 रन ही बना पाई थी. सीएसके के लिए यह पांचवां मौका था, जब एमएस धोनी टीम का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले धोनी हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 33वें मुकाबले में नहीं खेले थे, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से पराजित किया था.

Leave a comment