रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से पराजित कर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. हालांकि चेन्नई की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन लसिथ मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को मैच की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर चेन्नई के हलक से जीत छीन ली.

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149/8 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई शेन वॉटसन (80) के शानदार अर्धशतक की मदद से भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. मैच के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने ट्वीट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं.

आइये जानते हैं, किसने क्या कहा-

Leave a comment