शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली ने उसको 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 63 गेंदों में 97* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जमाए. धवन की इस शानदारी पारी के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उनकी जमकर तारीफ की है.
बकौल अय्यर, “जिस तरह से धवन बल्लेबाजी कर रहे थे, उनमें उनका अनुभव दिखाई दे रहा था, जिस तरह से आज उन्होंने खेला वो काबिल ए तारीफ है. उन्हें देखना शानदार है. वो एक अच्छे खिलाड़ी होने के अलावा बेहतरीन व्यक्ति भी हैं.”
अय्यर के अनुसार, “ये शानदार अहसास है. इस मैच से पहले मैं अंतिम जीत को याद कर रहा था. ये अच्छी जीत है. एक के बाद एक मैच में जीतना बेहतरीन है.”
उन्होंने कहा, “वास्तव में अंतिम 11 का चुनाव बेहद मुश्किल था. 12 में से हमने केवल एक परिवर्तन किया. मुझे लगता है कि कीमो पॉल को अंतिम एकादश में जगह देना अच्छा फैसला था. हमें इस तरह के विकेट पर बल्लेबाजी पसंद है.”