चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि कोटला की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. इसके अलावा अय्यर ने ऋषभ पंत को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
उन्होंने कहा, “नए बल्लेबाज के लिए कोटला की पिच काफी मुश्किल थी. ये पिच काफी टर्न ले रही थी. यहां तक कि हमारी टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज ऋषभ पंत भी यहां खेल पाने में परेशानियों का सामना कर रहे थे. विकेट काफी स्लो थी, जिसके कारण मैंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.”
अय्यर ने कहा, “हमने 10 से 15 रन कम बनाए. पावर प्ले के दौरान हम चेन्नई की टीम को रन बनाने से नहीं रोक पाए. अभी भी काफी मैच बाकी बचे हैं. ये केवल शुरुआत है.”
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच शेन वॉटसन ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वॉटसन ने 26 गेंदों में 44 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.