चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है. चाहर आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मंगलवार को केकेआर के खिलाफ 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर महज 108 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इस मुकाबले में चाहर ने अपनी 24 में से 20 गेंद डॉट डालीं, जहां अन्‍य चार गेदों पर दो चौके और एक छक्‍का पड़ा. इसके अलावा चाहर की एक गेंद पर ओवर थ्रो का चौका गया, जिस पर पांच रन आए. उन्होंने एक गेंद वाइड भी फेंकी.

इसी के साथ दीपक चाहर ने आईपीएल में पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. नेहरा ने आईपीएल के दूसरे संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स (वर्तमान समय में दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 19 गेंद डॉट फेंकी थी.

Leave a comment