सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मेंटर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की जमकर तारीफ की है. लक्ष्मण के अनुसार वॉर्नर शानदार लय में हैं और वह आईपीएल 2019 में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
बता दें कि पिछले साल बॉल टेम्परिंग कांड में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके बाद वॉर्नर आईपीएल 2019 में वापसी कर रहे हैं.
लक्ष्मण के अनुसार, “वो पूरी तरह से फिट हैं और आगामी मैचों को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने वास्तव में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है. हमने हैदराबाद में कुछ अभ्यास मैच खेले हैं और वो उन दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं. वास्तव में ये हमारे लिए काफी सुखद है.”
बता दें कि सनराइज़र्स हैदराबाद का पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ खेला जाएगा.