मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हरफनमौला खेल की बदौलत अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ चार गेंद में नाबाद 17* रन बनाने के बाद 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया.
इस मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान पर 12 रन से जीत दर्ज की. अश्विन के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने उनकी जमकर तारीफ की है. मिलर के अनुसार एक ऑलराउंडर के रूप में अश्विन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.
मिलर ने कहा, “अश्विन ने बल्ले और गेंद से शानदार योगदान दिया. अश्विन ने सिर्फ गेंदबाजी में ही योगदान नहीं दिया, बल्कि बल्लेबाज से भी उम्दा पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. उनकी गेंदबाजी बेहद अच्छी रही. उन्होंने काफी कम इकॉनमी रेट से रन दिए और उन्हें विकेट भी मिले.”
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ने आगे कहा, “हमारे गेंदबाजी विभाग में वह काफी महत्वपूर्ण हैं और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और आगे बढ़कर टीम की अगुआई की.”
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है.