आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज पावर प्ले के दौरान तेजी से रन नहीं बटोर पा रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया. मौजूदा आईपीएल संस्करण में चेन्नई की मुंबई के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार थी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 131 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.

फ्लेमिंग ने कहा, “हां पारी की गति बढ़ाने में मुश्किल हो रही है. परेशानी ये है कि हम पावरप्ले में पिछड़ रहे हैं. हम 6 से 20 ओवर तक सब कुछ सही कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आज का रन रेट 7 था और फिर आखिरी के दस ओवर में 10 था. हम वहां पर सही रन हासिल कर पा रहे हैं, लेकिन पावरप्ले में पिछड़ रहे हैं.”

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान के अनुसार, “हमें पहले 6 ओवरों में और ज्यादा संतुलन चाहिए होगा. 40 के करीब रन सही होंगे, जो कि आपको 150-160 के स्कोर तक ले जाएंगे, जो कि मैच विनिंग स्कोर हो सकता है.”

Leave a comment

Cancel reply