इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का आगाज़ शनिवार से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले सीएसके टीम के कोच और कीवी टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. फ्लेमिंग के अनुसार आईपीएल 2019 में धोनी चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. साथ ही उन्होंने अपनी टीम के साथी केदार जाधव की भी तारीफ की.
फ्लेमिंग के अनुसार, “धोनी ने आईपीएल 2018 के ज्यादातर मुकाबलों में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी की थी. वह पिछले दस महीने से शानदार फॉर्म में है. हमारे पास केदार जाधव के रूप में भी उम्दा बल्लेबाज है. हम अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं.”
पूर्व दिग्गज ने कहा, “हर टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं, लिहाजा फर्क मानसिकता, टीम के माहौल और बड़े पलों में मैच जीतने का ही है.”
आपको बता दें कि फ्लेमिंग 2009 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कोच हैं. इससे पहले वे 2008 में टीम के ओपनर थे.