किंग्स इलेवन पंजाब टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के पीठ में जकड़न की खबर सामने आ रही है, जिसके बाद पंजाब की परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है. केआईपी के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि गेल की पीठ में दर्द है और इस वजह से उन्होंने मैच में फील्डिंग नहीं की.
बता दें कि गेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 36 गेंदों में 63 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे. इसके बाद गेल मुंबई की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे. हालांकि पंजाब को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी.
किंग्स इलेवन पंजाब के कोच एस श्रीराम ने कहा, “जमैका के इस खिलाड़ी की चोट का आगे आकलन किया जाएगा. उन्हें अपनी पीठ में जकड़न महसूस हो रही है. उन्होंने हमें यही बताया है. हमें अगले दिनों में उनका आकलन करने और उन पर निगरानी रखने की जरूरत है.”
बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से पराजित कर मौजूदा आईपीएल संस्करण में अपनी चौथी जीत हासिल की. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल (100*) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें