आईपीएल के 12वें सीजन में बैंगलोर की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम को हैदराबाद के खिलाफ 118 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम की इस हार से कप्तान विराट कोहली भी काफी निराश हैं और उन्होंने भी इस हार को अब तक की सबसे शर्मनाक हार करार दिया है।

मैच के बाद कप्तान विराट ने कहा, ”यह अब तक की हमारी सबसे बुरी हार है। मैं कुछ भी नहीं कह सकता। हमारे लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा, पहली गेंद से आखिरी विकेट गिरने तक। सभी विभाग में हमें विरोधी टीम ने चित कर दिया। उन्होंने दिखाया वो एक चैंपियन टीम हैं। वो पिछली बार फाइनल में पहुंचे थे, साल 2016 में हमें फाइनल में हराया था। वार्नर और बेयरस्टो को इसका श्रेय जाता है।”

विराट ने आगे कहा,”अगर हम लय में आ जाते हैं तो इसे बरकरार रखना होगा और नतीजे अपने हक में करने होंगे और टूर्नामेंट में मुकाबलों को जीतना शुरू करना होगा। हमारे लिए अगला मुकाबला वही मुकाबला होगा।”

गौरतलब है कि इस मुकाबले में हैदराबाद की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर दोनों ने ही शतक बनाया जबकि बैंगलोर के दोनों ही धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और ए बी डीविलियर्स बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।

Leave a comment