आईपीएल के 12वें सीजन में बैंगलोर की टीम अब तक पांच मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन टीम को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है। कोलकाता के खिलाफ टीम ने 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया था, लेकिन इसके बाद भी टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट 84 रन की दमदार पारी खेली, मगर टीम की लगातार पांचवी हार से वो काफी निराश है। मैच के बाद विराट ने खराब गेंदबाजी को हार की मुख्य वजह बताते हुए कहा,” इसमें कोई संदेह ही नहीं। जिस तरह हमने अंतिम चार ओवर में गेंदबाजी की, वो स्वीकार्य नहीं है। हमें चतुर बनने की जरूरत है। हमारे पक्ष में कुछ नहीं रहा और दबाव में हम पूरी तरह बिखर गए। यह मौजूदा सीजन का अब तक का इतिहास रहा है कि अगर अंतिम ओवर में आप बहादुरी से गेंदबाजी करते तो फिर रसेल जैसे पावर हिटर्स बल्लेबाजों के सामने जरूर संघर्ष करते दिखेंगे।”
विराट ने मौजूदा आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इससे खुश नहीं है क्योंकि वह ज्यादा रन बना सकते थे। केकेआर ने कोहली-डिविलियर्स के बीच 108 रन की साझेदारी के बाद दमदार वापसी की और उसे 205 रन के स्कोर पर रोक दिया। 30 वर्षीय कोहली ने कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा खुश नहीं हूं। मुझे लगता है कि 20 या 30 रन अधिक बना सकता था।
आरसीबी का पिछले चार सीजन में अब तक का ये सबसे खराब सीजन बीत रहा है। 2016 में कोहली ने आरसीबी को फाइनल में पहुंचाया। 2017 में आरसीबी की टीम 14 में से केवल तीन मुकाबले जीत सकी। 2018 में आरसीबी की टीम अंक तालिका में छठें स्थान पर रही। इस साल आरसीबी अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है।
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें