आईपीएल के मौजूदा संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. तालिका में दिल्ली 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी है. श्रेयस अय्यर ने अपनी लाजवाब कप्तानी की बदौलत दिल्ली को आईपीएल के 12वें सीजन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग अय्यर की कप्तानी के कायल हो गए हैं. हॉग के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
हॉग ने कहा, “आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और इसका श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है. क्योंकि टीम की कमान एक युवा कप्तान के हाथों में है. वो एक कप्तान के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी समझते हैं. उनमें सटीक निर्णय लेने की खासी काबिलियत है.”
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अब तक 11 मैचों में 33.10 के औसत से 331 रन बटोरे हैं, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाए हैं. अय्यर ने 33 चौके और 8 छक्के भी उड़ाए हैं.