आम तौर पर टूर्नामेंट खत्म होने पर ही, टूर्नामेंट के प्रदर्शन को देखकर सर्वश्रेष्ठ इलेवन चुनने की कोशिश होती है। आईपीएल में अभी प्ले ऑफ़ बचे हैं पर गिनती में देखें तो 60 में से 56 मैच खेले जा चुके हैं और 8 में से 4 टीम बाहर हो गईं तो इस तरह व्यक्तिगत प्रदर्शन में यह इशारा तो मिल ही गया है कि यह आईपीएल किसका? इसीलिए क्यूं न अभी ही आईपीएल इलेवन चुनें?

सही मायने में यह सीजन ओपनर बल्लेबाजों का रहा। क्या आप विश्वास करेंगे कि 16 ओपनर ने 200 से ज्यादा, 13 ओपनर ने 300 से ज्यादा और 8 ओपनर ने 400 से ज्यादा रन बनाए! वॉर्नर ने 692, राहुल ने 593, डी कॉक ने 492, गेल ने 490, धवन ने 486, बेयरस्टो ने 445, विराट कोहली ने 445 और क्रिस लिन ने 405 रन ओपनर की भूमिका में बनाए। और तो और रन चार्ट में शुभमन गिल भले ही नीचे हैं पर ओपनर के तौर पर सिर्फ 5 पारी में 57.25 औसत से 229 रन बनाए – 200 रन बनाने वालों में सिर्फ वॉर्नर (69.20) उनसे ऊपर रहे औसत में।

बहरहाल, जब ओपनर की बात करते हैं तो खास है ओपनर जोड़ी की कामयाबी। वॉर्नर और बेयरस्टो खुद तो कामयाब रहे ही, ओपनर जोड़ी के तौर पर सब पर भारी – 10 पारी में 791 जोड़े 100 रन वाली 4 साझेदारी के साथ और औसत 79.10 रही। डी कॉक – रोहित शर्मा और राहुल-गेल ने 13 पारी में क्रमशः 516 और 500 रन जोड़े। इसलिए ओपनर तो वार्नर-बेयरस्टो ही होंगे।

भले ही नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर ने 394, सुरेश रैना ने 359 और डी विलियर्स ने 325 रन बनाए पर टॉप पर जो फार्म और आईपीएल में लगातार स्थिरता केएल राहुल ने दिखाई उसका कोई जवाब नहीं। प्ले ऑफ तक उनके 593 रन की बदौलत नंबर 3 तो वे ही होंगे।

नंबर 4 बेहद कीमती है पर हर टीम ने अपने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज टॉप पर ही लगा दिए। नंबर 4 पर सबसे ज्यादा 10 पारी ऋषभ पंत ने खेलीं और अकेले बल्लेबाज थे, जिसने नंबर 4 पर 200 रन बनाए – 275 रन। यही हाल नंबर 5 का रहा और सबसे ज्यादा 142 रन 4 पारी में आंद्रे रसेल ने बनाए। क्विंटन डी कॉक (कुल 492 रन) और विराट कोहली (कुल 464 रन) को बेकार थोड़े ही करना है। नंबर 4 पर विराट कोहली को चुनेंगे – आरसीबी की हालत मत देखिए उनके नाम पर क्योंकि यहां सिर्फ उनकी बल्लेबाजी की बात कर रहे हैं।

आंद्रे रसेल ने 204.81 स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए और हर कोई मानता है कि केकेआर ने उन्हें बेकार किया। उन्हें टॉप पर खेलना चाहिए था। इसलिए इस सीजन की फार्म रसेल को नंबर 5 बनाती है।

अब 5 शुद्ध बल्लेबाज चुन लिए और संयोग से विकेटकीपर के तौर पर जॉनी बेयरस्टो भी मिल गए। सबसे पहले टीम की संरचना बनाते हैं – एक संतुलित टीम में 2 स्पिनर, 2 शुद्ध तेज गेंदबाज, 1 ऐसा ऑलराउंडर जो 4 ओवर फैंक सके जरूरी हैँ। 5 बल्लेबाज चुन लिए। गेंदबाजी के लिए 5 चुनने हैं तो बची एक जगह। उस पर धोनी को चुन लेते तो कप्तान भी उन्हें बनाते, लेकिन विकेटकीपर तो बेयरस्टो मिल ही गए। इस आईपीएल को देखकर धोनी को नंबर 6 पर लेंगे – उनका फिनिशर के तौर पर और विकेटकीपर के तौर पर जवाब नहीं। बेयरस्टो को शुद्ध बल्लेबाज बनाकर खिलाएंगे।

अगर आप बेयरस्टो का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का करियर देखें तो अपने 30 में से सिर्फ 5 मैच में विकेटकीपर थे – बचे 25 में शुद्ध बल्लेबाज ही थे। इसलिए धोनी ही विकेटकीपर ओर कप्तान।

इस सीजन में हार्दिक पांड्या जैसा प्रभाव किसी ने नहीं डाला – 373 रन और 14 विकेट। इसके अतिरिक्त आंद्रे रसेल की गेंदबाजी बोनस रहेगी (सीजन में 11 विकेट)।

दो शुद्ध तेज गेंदबाज रबाडा (25 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (17 विकेट) होंगे। दो विशेषज्ञ स्पिनर चेन्नई की जोड़ी इमरान ताहिर (21 विकेट ) और हरभजन (8 मैच में 13 विकेट) हो सकते हैं पर श्रेयस गोपाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14.4 स्ट्राइक रेट से जो 20 विकेट लिए वे इस सीजन की खास स्टोरी हैं। इसलिए इस फार्म पर तो उन्हें ही चुनेंगे हरभजन की जगह।

इस तरह हो गई 2019 आईपीएल की टीम तैयार -डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केएल राहुल, विराट कोहली, आंद्रे रसेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान- विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, कगिसो रबाडा, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह और इमरान ताहिर। कई अच्छे खिलाड़ी छूट गए पर क्या करें – 11 ही तो चुनने हैं।

Leave a comment