23 मार्च से आईपीएल के 12 वें सीजन का आगाज हो रहा है। वैसे तो आईपीएल में अब तक टीम के खिलाड़ियों पर ही पैसों की बारिश हुई है, लेकिन अब बीसीसीआई ने फैन्स के लिए भी एक बड़ी घोषणा की है,जिसके तहत वो मालामाल हो सकते हैं।

दरअसल बी बोर्ड ने आईपीएल के आगामी सीजन के दौरान हैरियर फैन कैच प्रतियोगिता के आगाज की घोषणा की।

इस प्रतियोगिता के तहत दर्शक दीर्घा में रहते हुए एक हाथ से छक्के पर कैच पकड़ने पर एक लाख रुपये का ईनाम मिलेगा। इतना ही नहीं पूरे सीजन में जो कैच सबसे अच्छा आंका जाएगा, उसे पकड़ने वाले दर्शक को टाटा हैरियर गाड़ी दी जाएगी।

बीसीसीआई ने आईपीएल में उसके ऑफिशियल पार्टनर टाटा मोटर्स के टाटा हैरियर एसयूवी को आईपीएल-2019 का लीड ब्रांड घोषित किया है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि हैरियर को आईपीएल के दौरान हैरियर फैन कैच पुरस्कार में भी शामिल किया जा रहा है, जहां एक हाथ से कैच लेने वाले फैन को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही सबसे पसंदीदा हैरियर फैन कैच लेने वाले एक फैन को सीजन के अंत में लक्जरी एसयूवी हैरियर को घर ले जाने का मौका मिलेगा।

बीसीसीआई की इस इनामी घोषणा से इतना तो साफ है कि 12 वें सीजन में मैच के दौरान दर्शकों में कैच पकड़ने की होड़ जरूर लगेगी।

Leave a comment