बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का एलान कर दिया है। अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी बोर्ड ने दो हफ्ते के शेड्यूल का ही एलान किया है। दो हफ्तों के दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

बीसीसीआइ ने कहा था कि केंद्र और राज्य की एजेंसियों से बातचीत के बाद हमने फैसला किया है कि आइपीएल का 12वां सीजन पूरी तरह से भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार आइपीएल का आयोजन दुबई, दक्षिण अफ्रीका या फिर इंग्लैंड में किया जा सकता है। इससे पहले भी आम चुनाव के वक्त आइपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका व अबूधाबी में किया जा चुका है।

Leave a comment