दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार रात को आईपीएल 2019 का 10वां मुकाबला खेला गया। सुपर ओवर तक गए इस मुकाबलें में दिल्ली की टीम ने अपने घरेलू मैदान में शानदार जीत दर्ज की है। सुपर ओवर तक पहुंचने के कारण यह मुकाबला काफी चर्चा में रहा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय ऋषभ पंत की स्टंप माइक में कैद हुई वह आवाज रही जिसने सोशल मीडिया पर जम कर तहकला मचाया।

दरअसल मैच के दौरान चौथे ओवर में पंत ने गेंद डलने से पहले ही कह दिया था कि इस गेंद पर चौका लगेगा और अगली ही गेंद पर केकेकआर के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उस पर चौका जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसके बाद आईपीएल फिक्स होने की बात होने लगी। जब बात ज्यादा बढ़ी तो बीसीसीआई को खुद सामने आकर इस घटना पर सफाई देनी पड़ी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस मामले को खारिज करते हुए पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पंत कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने की बात कह रहे थे ताकि चौका बचाया जा सके, जिसे लोगों ने मैच फिक्सिंग से जोड़ दिया। कहा ये भी जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है वो आधा है। किसी ने जानबूझ कर ऐसी हरकत करते हुए फैन्स को भ्रमित करने की कोशिश की है।

केकेआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 186 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दिल्ली की टीम पृथ्वी शॉट के 99 रनों के बावजूद इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी और यह मैच टाइ हो गया। अंत में सुपर ओवर में रबाड़ा की घातक गेंदबाजी की मदद से दिल्ली ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

Leave a comment