आईपीएल के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है. आरसीबी मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 6 मुकाबले हार चुकी है. बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम की लगातार हार का कारण खराब फील्डिंग को बताया है.

मिस्टर 360 डिग्री ने कहा, “मौजूदा आईपीएल सीजन में हमारी फील्डिंग बहुत खराब रही है और हम हर मैच में कई मौके छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. हम आसानी से एमआई और केकेआर को पराजित सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”

उन्होंने कहा, “हम शायद 20 रन और बनाते तो दिल्ली को भी हरा सकते थे. अगर हमने अच्छी फील्डिंग की होती तो हम छह मैचों में से तीन जीत के साथ अच्छी स्थिति में होते.”

एबी ने कहा, “हम अपने समर्थकों की तरह ही निराश और गुस्से में हैं, लेकिन हम इस लड़ाई के लिए तैयार हैं और आगे तक लडेंगे.”

Leave a comment