अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स दुनिया की टी-20 लीग्स में धमाल मचा रहे हैं. बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें पीठ की चोट के कारण आनन–फानन में वापस दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा. दूसरी तरफ, 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2019 के आयोजन में अब से महज 16 दिनों का ही समय शेष है और उनके डॉक्टर ने उन्हें दो हफ़्तों के आराम की सलाह दी है.

बताते चलें कि पाकिस्तान सुपर लीग का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चरण 5 मार्च को खत्म होगा और फिर आखिरी चार ग्रुप मैच, क्वालिफायर्स व फाइनल 9 मार्च से कराची में खेले जाएंगे. पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले एबी अब पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे.

मिस्टर 360 डिग्री के अनुसार, “मैं बहुत निराश हूं कि जोशीले पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के सामने नहीं खेल पाऊंगा. मेरे डॉक्टर ने मुझे दो सप्ताह पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. दुर्भाग्यवश कराची में होने वाले मैचों का मैं हिस्सा नहीं बन सकूंगा.”

ऐसे में ‘सुपर मैन’ डी विलियर्स के बयान से साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि वह आईपीएल 2019 के आयोजन से पहले पूरी तरह से फिट होकर मैदान में फिर से वापसी कर सकते हैं.

Leave a comment