बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने कहा कि उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और वह इसे आगे तक जारी रखना चाहेंगे.
उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट से पहले हम मैच को अच्छी तरह से समाप्त नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.”
एबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 44 गेंदों में 82* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के उड़ाए. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर ने पंजाब को 17 रन से मात दी.
एबी ने कहा, “बल्लेबाजी के दौरान मैंने पारी के आखिरी ओवरों में धैर्य रखा. ये आपके लिए हमेशा आसान नहीं होता. हम अपने घरेलू मैदान से अच्छी तरह वाकिफ हैं और हम जानते हैं कि वहां कैसे खेलना है. हम इस समय बेहतर कर रहे हैं.”