इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत होने में कुछ दिन ही बाकी है. 23 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि इस बार टूर्नामेंट में कुछ ऑलराउंडर पर सबकी निगाहें होने वाली हैं. दरअसल, टी-20 के खेल में मैच जीताने के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाना बेहद जरूरी माना जाता है. ऐसे में ऑलराउंडर की भूमिका इस लीग में बढ़ जाती है. तो आइए जानते हैं 6 ऑलराउंडर के बारे में, जो इस बार आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं.
शिवम दुबे
शिवम दुबे इस बार की आईपीएल निलामी में एक ऐसा नाम बनकर सामने आया है, जो पहली बार आईपीएल नीलामी में शामिल हुआ और 25 गुना ज्यादा कीमत देकर आरसीबी ने इस खिलाड़ी को खरीदा. शिवम का बेस प्राइस 20 लाख था. दरअसल, आईपीएल 2019 की नीलामी से एक दिन पहले बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए एक ओवर में 5 छक्के लगाकर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ी रकम खर्च करने पर मजबूर कर दिया. शिवम को 5 करोड़ रुपए में आरसीबी ने आईपीएल 2019 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. 25 साल के शिवम दुबे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. जो राइट आर्म मीडियम बॉलिंग और लेफ्ट आर्म बैटिंग करते हैं. अभी तक खेले 13 टी-20 मैचों में दुबे ने लगभग 150 की स्ट्राइक रेट बरकरार रखी है, साथ ही 10 विकेट भी लिए हैं.
सैम करन
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2019 की नीलामी में सैम करन को 7.2 करोड़ रुपए की भारी कीमत पर खरीदा है. हालांकि सैम करन को फिलहाल टी-20 क्रिकेट और आईपीएल खेलने का अनुभव हासिल नहीं है. इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए सैम करन मुसीबत बनकर उभरे थे. इग्लैंड के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम करन ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित किया बल्कि उन्होंने गेंदबाजी से भी लोगों के दिल पर छाप छोड़ी है. क्रिकेट पंडित इस खिलाड़ी को आने वाले वक्त का स्टार खिलाड़ी मानते हैं. करन अभी तक इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट मैच खेलते हुए 454 रन के साथ ही 15 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.
कार्लोस ब्रेथवेट
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने साल 2016 में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से दुनिया में अपने नाम के झंड़े गाड़ दिए थे. एक ओवर में 4 छक्के जड़कर इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड का टी-20 विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया था. इस बार आईपीएल में तूफानी बल्लेबाज ब्रेथवेट कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में नजर आएंगे. आखिरी ओवरों में कम गेंद पर ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की भूमिका में ब्रेथवेट एकदम फिट बैठते हैं. वहीं ब्रेथवेट गेंदबाजी में भी कमाल दिखाने में माहिर हैं. 36 अंतर्राष्ट्रीय और 14 आईपीएल मुकाबलों में खेलते हुए ब्रेथवेट कुल 43 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
वरुण चक्रवर्ती
तमिलनाडु के बॉलिंग ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती पर इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने दांव लगाकर 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा है. वरुण के पास गजब का वैरिएशन है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होंने 40 ओवर फेंके थे, जिनमें 21 ओवर मेडन रहे थे. ऐसे में इस बार वरुण पर आईपीएल में ऑलराउंडर के तौर पर नजरें बनी रहेंगी.
ड्वेन ब्रावो
कैरेबियाई खिलाड़ी ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हैं. विश्व की लगभग सभी टी-20 लीग में ब्रावो खेलते हैं और हर लीग में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से देखने वालों को काफी प्रभावित करते हैं. बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी से ब्रावो मैच का पासा पलटने में काफी अहम भूमिका निभाते आए हैं. ऐसे में इस बार भी ब्रावो के ऑलराउंडर प्रदर्शन पर निगाहें रहने वाली हैं.
बेन कटिंग
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ऑलराउंडर बेन कटिंग इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे. टी-20 करियर में बेन ने 127 मैच की 102 पारियों में 151.55 की स्ट्राइक रेट से 1658 रन बनाए हैं. साथ ही गेंदबाजी भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 103 विकेट हासिल किए हैं.