आईपीएल एक ऐसा मंच है, जिसमें यदि किसी खिलाड़ी का नाम हो गया तो वो रातों रात करोड़पति बन जाता है. ऐसा ही कुछ अब की बार भी जयपुर में संपन्न आईपीएल 2019 की नीलामी में कई खिलाड़ियों के साथ हुआ. उनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो फैंस के लिए अनजान हैं. आइये अब हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों से रूबरू कराते हैं, जिनके बारे में आपको ज़रुर जानना चाहिए:

प्रभसिमरन सिंह: पंजाब के 18 वर्षीय प्रभसिमरन को प्रीती जिंटा वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ 80 लाख की बोली लगाकर खरीदा. इस दौरान उनका बेस प्राइज 20 लाख रूपय था. प्रभसिमरन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अब तक भारतीय फैंस से अनजान ये युवा खिलाड़ी आगामी आईपीएल में किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेलता नज़र आएगा. सबसे दिलचस्पी वाली बात ये है कि उन्होंने अब तक सिर्फ 4 लिस्ट ए मैच खेले हैं.

प्रयास बर्मन: कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. ऐसा ही बंगाल के 16 वर्षीय क्रिकेटर प्रयास बर्मन के साथ हुआ है. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. प्रयास को विराट कोहली वाली आरसीबी ने एक करोड़ 50 लाख रूपय में अपनी टीम में शामिल किया. इस दौरान बंगाल के इस क्रिकेटर का बेस प्राइज 20 लाख रूपय था.

रसिक दार: कश्मीर के 17 वर्षीय क्रिकेटर रसिक सलाम दार भी आईपीएल ऑक्शन में उतरे. 20 लाख के बेस प्राइस पर उनको मुंबई इंडियंस ने खरीदा. इस तरह से दार आईपीएल में चुने जाने वाले तीसरे कश्मीरी खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि चेन्नई में खेले गए दो मैचों में उन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए हैं. तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने 45 रन देकर दो विकेट, जबकि राजस्थान के खिलाफ 54 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

शिवम दुबे: आईपीएल नीलामी में मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को आरसीबी ने 5 करोड़ रूपय की रकम लगाकर खरीदा. मुंबई का यह ऑलराउंडर काफी दिन से चर्चाओं में था, लेकिन किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि शिवम दुबे इतनी बड़ी रकम झटक लेंगे. इस दौरान उनका बेस प्राइस 20 लाख रूपय था. 25 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने अभी तक 6 ही प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 63.00 के औसत से 567 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं वहीं, उन्होंने 22 विकेट भी चटकाए हैं. वो रणजी ट्रॉफी के एक मैच में लगातार 5 छक्के भी जमा चुके हैं.

अग्निवेश अयाची: सौराष्ट्र में जन्मे 23 वर्षीय इस क्रिकेटर को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा. अयाची दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ दाएं हाथ के मध्यम गति के एक तेज गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अब तक सौराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उनको पहली बार आईपीएल में जगह दी गई है. अयाची आगामी आईपीएल संस्करण में अपने जलवे बिखेरते नज़र आएंगे.

Leave a comment