इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां संस्करण शुरू होने के कगार पर है. आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले आईपीएल 2018 की नीलामी 18 दिसंबर 2018 को जयपुर में संपन्न हुई थी. इस दौरान जयदेव उनादकट (8.40 करोड़) को राजस्थान रॉयल्स और वरुण चक्रवर्ती (8.40 करोड़) को किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था. दोनों आईपीएल 2019 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे. उनके अलावा कई देसी-विदेशी खिलाड़ियों ने भी ऊंची-नीची रकम प्राप्त की थी.

इसके अलावा आईपीएल 2019 में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. अब हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगें, जो आगामी संस्करण में धामाकेदार डेब्यू कर सकते हैं.

शिमरोन हेटमायर (RCB): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अब तक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बलबूते खासी सुर्खियां बटोरी हैं. अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 8 मैचों में लगभग 123 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बटोरे हैं. हालांकि वह बड़ा स्कोर बनाने में अब तक विफल रहे, लेकिन घरेलू टी-20 लीग्स में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है. इसमें उन्होंने 21 मुकाबलों में 142.42 के स्ट्राइक रेट के साथ 517 रन बनाए हैं, जिसमें हेटमायर ने 27 छक्के भी उड़ाए हैं. वो आगामी आईपीएल में भी शानदार डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें आरसीबी ने 4.20 करोड़ रूपय में खरीदा है.

सैम करन (KXIP): 20 साल के इंग्लैंड के खब्बू ऑलराउंडर आईपीएल 2019 में अपने धमाकेदार पदार्पण के लिए तैयार हैं. युवा अंग्रेजी खिलाड़ी ने घरेलू टी-20 लीग्स में अब तक 47 मैच खेले हैं, जिसमें करन ने 118.90 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 478 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए 42 विकेट भी झटके हैं. इस लिहाज़ से इंग्लैंड क्रिकेट का यह हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल में भी तगड़ा प्रदर्शन कर सकता है. सैम करन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.20 करोड़ रूपय देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

जॉनी बेयरस्टो (SH): इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेशा किया है. अंग्रेजी खिलाड़ी ने 96 घरेलू टी-20 मुकाबलों में अब तक 1649 रन बनाए हैं, जिसमें 64 छक्के और 116 चौके भी शामिल हैं. ऐसे में बेयरस्टो आईपील में भी बड़ा धमाका कर सकते हैं. उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2.20 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

मिचेल सैंटनर (CSK): न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को महेंद्र सिंह धोनी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रूपय देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. कीवी खिलाड़ी ने 64 घरेलू टी-20 मुकाबलों में अब तक 726 रन तथा 63 विकेट चटकाए हैं. इस लिहाज से वो आगामी आईपीएल में सीएसके के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

निकोलस पूरण (KXIP): वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरण को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.20 करोड़ रूपय में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. 92 टी-20 घरेलू मुकाबलों में उन्होंने लगभग 145 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. विंडीज़ बल्लेबाज ने 22.89 के औसत से 1694 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 अर्धशतक भी जमाए हैं.

Leave a comment