आईपीएल 2019 के आयोजन में आज से महज 7 दिनों का समय ही शेष है. सभी फ्रेंचाइजीस ने अपनी-अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं. ऐसे में सभी टीमों के पास कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं. आज हम ऐसे ही 5 गेंदबाजों पर नज़र डालेंगे, जो आगामी आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह – दुनिया के नंबर एक तेज़ गेंदबाज और मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी का पूरे विश्व में डंका बजाया है. 2018 में एमआई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने महज 6.88 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ में जगह बनाई. बुमराह इस बार भी विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी गेंदों के आगे ‘गुम राह’ कर सकते हैं.
राशिद खान- इस अफगानी स्पिनर ने आखिरी कुछ समय में अपनी गेंदबाजी का लोहा समस्त विश्व में मनवाया है. आईपीएल 2019 में भी वह सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा होंगे. आईपीएल 2018 में उन्होंने एसआरएच के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे, वहीँ टूर्नामेंट में उनका गेंदबाजी औसत महज 6.73 का रहा. इस लिहाज़ से वह आईपीएल 2019 में भी राशिद अपनी टीम को मुनाफा पहुंचा सकते हैं.
एंड्रू टाई- ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज एंड्रू टाई ने आईपीएल 2018 में बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 14 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान कंगारू गेंदबाज ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल के आगामी संस्करण में भी वह विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी के आगे घुटने टिका सकते हैं.
ट्रेंट बोल्ट- न्यूज़ीलैण्ड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब- दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट लगभग 9 का रहा. कीवी तेज़ गेंदबाज में विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने की काबिलियत है. बोल्ट आईपीएल 2019 में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.
कुलदीप यादव- टीम इंडिया के इकलौते चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी बेहतरीन गेंदबाजी की है. उन्होंने आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे. कुलदीप आगामी आईपीएल संस्करण में विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के आगे नचा सकते हैं.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें