आईपीएल 2019 के दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. खिताबी मुकाबले में अब वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ेंगे, जो रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. आईपीएल 12 के दूसरे क्वालिफयार मुकाबले में कई अहम रिकॉर्ड्स भी बने. आइये नज़र डालते हैं 5 बड़े कीर्तिमानों पर.
# चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में अपनी 100वीं जीत दर्ज की. उनसे पहले मुंबई इडियंस की टीम 106 जीत के साथ शीर्ष पर कायम है.
# चेन्नई ने आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया और चेन्नई ऐसा कारनामा करने वाली सिर्फ अकेली टीम है.
# स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2 विकेट चटकाए और इस कतार में शामिल हो गए.
# कप्तान के रूप में यह श्रेयस अय्यर का 24वां मैच था. उन्होंने जहीर खान (23 मैचों में कप्तान) को पीछे छोड़ दिया है.
# शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपने 50 छक्के पूरे किए. उनसे पहले महेंद्र सिंह (179), सुरेश रैना (171), मुरली विजय (68) और ड्वेन स्मिथ (50) छक्के लगा चुके हैं.