टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर सरहाना की। ऐसे में, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने भी भारत की इस जीत की प्रशंसा करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान ने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इंज़माम-उल-हक़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”अंडर -19 से भारत ए और भारत ए से राष्ट्रीय टीम तक की यह यात्रा, मैंने महसूस किया कि इन युवा खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ की ट्रेनिंग में अपने खेल को सुधारा है। द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत बनाया है।”
पूर्व पाक कप्तान ने कहा, ”पहला टेस्ट हारने और विराट के वापस जाने के बाद, मेलबर्न टेस्ट जीतना और फिर निर्याणक टेस्ट में ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत हासिल करना, मुझे लगता है कि यह सब द्रविड़ की ट्रेनिंग का कमाल है। तकनीक से ज्यादा उन्होंने कोशिश की उन्हें वॉल बनाने की, ताकि वह हर हालत में खेल सकें। राहुल द्रविड़ ने उन्हें प्रशिक्षित किया, जिससे इन खिलाड़ियों को फायदा मिला।”
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से हराया। एडिलेड टेस्ट हारने के बाद और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर लगातार दूसरी बार मात दी।