team india
भारत की इस विशाल प्रतिभाशाली टीम ने इंजमाम को पूरी तरह से हैरान कर दिया है.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंज़माम उल हक ने टीम इंडिया को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा है कि इस टीम के पास ज़बरदस्त बेंच स्ट्रेंथ है. उन्होंने कहा कि जब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के एक बड़े पूल को इकट्ठा करने की बात आती है तो वे 90 और 2000 के दशक से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पछाड़ने में कामयाब रहे हैं. इंजमाम के मुताबिक, भारत के पास 50 बेहतरीन खिलाड़ियों की फ़ौज है.

बता दें कि टीम इंडिया को इस इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां विराट सेना न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. इसके बाद मेहमानों को इंग्लिश टीम के विरुद्ध पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में श्रीलंका का दौरा करने के लिए दूसरा दस्ता जाएगा, जिसमें युवा खिलाड़ी शामिल होंगे. भारत की इस विशाल प्रतिभाशाली टीम ने इंजमाम को पूरी तरह से हैरान कर दिया है.

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “दूसरी भारतीय टीम को इकट्ठा करने का यह विचार बहुत दिलचस्प है, जो भारत आज करने की कोशिश कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया ऐसा सालों पहले कर चुकी है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए थे.”

इंजमाम ने आगे कहा, “जब ऑस्ट्रेलिया अपने चरम पर था. 1995 से 2005-2010 के बीच, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए और ऑस्ट्रेलिया बी नाम की दो अंतरराष्ट्रीय टीमों को अलग करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली थी. भारत वो कर रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया भी अपने चरम पर नहीं कर सका. और आज प्रोटोकॉल और बाकी सब परिस्थितियों को देखते हुए यह कदम समझ में आता है. और इतने अंतराल में एक ही टीम को दोनों देशों में भेजना संभव नहीं हो सकता था.”

गौरतलब है कि इंजमाम उल हक का ये बयान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खेमे की नींद उड़ा सकता है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी इंजी का यह बयान चुभ सकता है.

Leave a comment