भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया सीरीज में लगातार दो मैच नहीं हारने वाली है. क्रुणाल ने कहा कि विशाखापट्टनम में 126 रनों के स्कोर का बचाव करने में ‘लगभग सफल’ रहने से टीम का मनोबल बढ़ा है.

बाएं हाथ के स्पिनर के अनुसार, “‘बुधवार को काफी महत्वपूर्ण मैच है और हम सीरीज में पिछड़े हुए हैं, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने लय गंवा दी है.”

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाईज़ैग टी-20 को लेकर कहा, “हम उस रात हार गए थे, लेकिन हम लगातार दो मैच नहीं हारने वाले. मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

आपको बता दें कि टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला बुधवार को बैंगलोर में खेला जाएगा.

Leave a comment