ऑस्ट्रलिया को उसी के घर में हराने के बाद टीम इंडिया का अब अगला लक्ष्य कंगारू टीम को अपने ही घर में हराना होगा। मेहमान टीम के खिलाफ होने वाली दो टी-20 और पांच वनडे मैच की सीरीज भारतीय टीम के लिए 2019 विश्व कप को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है। भारतीय टीम इन दोनों ही श्रृंखलाओं को जीतकर विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में उतरने से पहले अपने आत्मविश्वास में इजाफा जरूर करना चाहेगी। टीम के साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों के लिए भी सीरीज काफी खास है। एक तरह से सीरीज में इन खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रदर्शन ही उनके विश्व कप टीम में चुने जाने के दावे को पेश करेगा। आज हम पांच ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं,जिनके प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चयनकर्ताओं की खास नजर होगी।
ऋषभ पंत
विश्व कप टीम में ऋषभ पंत होंगे या नहीं इसकी तस्वीर अभी भी साफ नहीं हो पाई है। पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। खुद बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का कहना है कि विश्व कप के लिए टीम चुने जाने से पहले हम ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं। साफ है कि सेलेक्टर्स पंत के प्रदर्शन पर पैनी नजर रखेंगे।
दिनेश कार्तिक
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बेहतर रहा था, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें सिर्फ टी-20 सीरीज के लिए ही टीम में जगह दी है। भले ही कार्तिक को वनडे टीम में ना चुना गया हो,लेकिन टी-20 सीरीज के दो मैच में उनको जगह मिलना कहीं ना कहीं ये साबित करता है कि चयनकर्ता उनके प्रदर्शन को परख कर ही उन्हें विश्व कप टीम का टिकट देंगे।
विजय शंकर
विजय शंकर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप टीम में चुने जाने के लिए अपना दावा पेश किया है। न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी शंकर को विश्व कप टीम में चुने जाने की वकालत की थी। शंकर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टी-20 और वनडे टीम में जगह दी है। शंकर अगर एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो विश्व कप टीम में उनके चुने जाने का रास्ता काफी हद तक साफ हो जाएगा। उनके पास सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट यह है कि वो बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं। यानी ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या के बाद वो टीम के लिए दूसरा बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
क्रुणाल पांड्या
बात चाहे गेंदबाजी की हो या बल्लेबाजी की क्रुणाल पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी क्षण मैैच का रूख पलट सकते हैं। क्रुणाल अभी तक वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन भारतीय टी-20 टीम का वो हिस्सा हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दोनों टी-20 मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की खास नजर होगी।
उमेश यादव
उमेश यादव पिछले काफी समय से टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। विश्व कप से पहले उन्हें खुद को साबित करने के लिए टी-20 टीम में जगह दी गई है। दरअसल उमेश यादव 2015 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंजबाजी अशीष नेहरा ने भी इसी चीज के चलते उन्हें विश्व कप टीम में चुने जाने की वकालत की थी।